प्रेम चुटकुले


1- प्रेमिका: मैं अभी अभी ब्यूटी पर्लोर से आ रही हूँ!
प्रेमी: अरे, आज भी बंद था क्या?


2- प्रेमिका: मैं किसी और से शादी कर रही हूँ, तुम मुझे भूल जाओ!
प्रेमी: न तेरे आने की ख़ुशी, न तेरे जाने का गम! जा बहन जा, दूसरी पटा लेंगे हम!

3- प्रेमिका: मुझसे वादा करो कि मुझे कभी छूने के लिये और किस करने के लिये मुझपे दबाव नहीं डालोगे!
प्रेमी: बहन तू घर जा तेरे मम्मी पापा चिंता कर रहे होंगे!

4- लड़की: क्या तुम मेरे लिये चाँद तोड़ के ला सकते हो?
लड़का: फिर धरती के चक्कर तेरा बाप लगाएगा!

5- दो प्रेमी पिज्जा हट में गए!
लड़का: क्या लोगी जान?
लड़की: समोसे मंगवा लो!
मोरल: और फसालो गंवार लड़कियां!

6- प्रेमी प्रेमिका से: डार्लिंग मुझे तुम्हारी आँखों में सारी दुनिया दिखाई देती है!
पीछे से एक बूढा बोला: हमारी गाय नहीं मिल रही! दिखे तो बताना!

7- प्रेमिका: जब तुम्हें मेरे याद आती है तो तुम क्या करते हो?
प्रेमी: मैं तुम्हरी फेवरेट आइस क्रीम खा लेता हूँ! और तुम?
प्रेमिका: मैं तुम्हरी फेवरेट सिगरेट पी लेती हूँ!

8- प्रेमिका: मेरी आँख में कुछ गिरा है! देखना जरा!
प्रेमी (आँख में देख कर): एक तिनका है! क्यों न इसे आँख में ही रहने दिया जाये? मैं अगर तुम्हारी आँखों में डूबने लगूंगा तो मुझे सहारा तो मिल जायेगा!

9- प्रेमी: तुम शादी के बाद अपने लिये नया घर तो नहीं मांगोगी?
प्रेमिका: नहीं मैं ऐसी लड़की नहीं हूँ तुम अपनी माँ को अलग घर दिला देना!

10- प्रेमिका: कुछ ऐसा कहो न जिससे मेरी दिल की धड़कन तेज हो जाये, मेरा दिल जोर- जोर से धड़के, मुझे कुछ कुछ हो!
प्रेमी: भाग तेरा भाई आ रहा है!

11- प्रेमिका: क्या तुम मुझसे प्यार करते हो?
प्रेमी: हाँ!
प्रेमिका: लेकिन तुम्हें तो मेरी कोई प्रवाह ही नहीं है!
प्रेमी: प्यार करने वाले किसी की प्रवाह नहीं करते!

12- प्रेमी: जल्दी से मेरी आँखों में देखो तुम्हें क्या दिखता है?
प्रेमिका: सच्चा प्यार!
प्रेमी: ओये सच्चे प्यार वाली मेरी आँख में कुछ गिरा है जल्दी से निकाल!

13- प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के फ़ोन पर मिस कॉल की यह देखने के लिये की उसने उसका नंबर किस नाम से सेव किया है!
स्क्रीन पर नाम आया मुर्गा नंबर 5!

14- दो प्रेमियों ने आत्महत्या करने की योजना बनाई!
लड़का कूद गया और लड़की नहीं कूदी! आधे रास्ते में लड़के ने पैराशूट खोला और चिल्लाया: मुझे पता था चुड़ेल तू नहीं कूदेगी!

15- प्रेमी: तुम्हें किस करने के लिये मुझे क्या करना पड़ेगा?
प्रेमिका: मुझे बेहोशी की दवा देनी पड़ेगी!

16- प्रेमी: तुम्हें कब पता चला कि तुम मुझसे प्यार करती हो?
प्रेमिका: जब लोगों ने तुम्हारे बारे में बताया कि तुम घटिया और पागल इंसान हो और मुझे सुनकर गुस्सा आया!

17- प्रेमिका: मेरे साथ ऐसी वैसी हरकतें मत करो! भूल गए कि मैं अभी तक कुंवारी हूँ?
प्रेमी: थोड़ी देर में तुम भी भूल जाओगी!

18- प्रेमिका: वो देखो वो लड़का उस लड़की को कितना प्यार कर रहा है, तुम क्यों नहीं करते?
प्रेमी: मैं लड़की को जानता ही नहीं फिर कैसे प्यार करूं?

19- प्रेमिका: मुहब्बत के मारे को आत्महत्या से बचने का एक मात्र तरीका शादी है!
प्रेमी: शादी से बचने का एकमात्र तरीका आत्महत्या है!

20- प्रेमिका: मेरी माँ भी तुम्हें बहुत पसंद करती हैं!
प्रेमी: तुम फ़िक्र मत करो मैं शादी सिर्फ तुमसे ही करूँगा!

21- प्रेमी: जब मैं पैदा हुआ था तब मिलिट्री वालो ने 21 तोपें चलाई थी!
प्रेमिका: कमाल है सबका निशाना चूक गया!

22- प्रेमी: मैं उस लड़की से शादी करूंगा जो बढ़िया खाना बनाना जानती हो, घर को साफ़ सुथरा रखे और उसे सादगी पसंद हो!
प्रेमिका: मेरे घर आना यह सभी गुण हमारी नौकरानी में है!

23- प्रेमिका: मैं तो मानती हूँ कि शादी एक लॉटरी है?
प्रेमी: पर मैं यह नहीं मानता!
प्रेमिका: क्यों?
प्रेमी: क्योंकि लॉटरी में दोबारा किस्मत आजमाने का मौका मिलता है!

24- प्रेमिका: यह पकवान मैंने अपनी पाक कला की पुस्तक "स्वादिष्ट पकवान" में से निकाला था!
प्रेमी: अच्छा किया! यह उस पुस्तक में रहने के काबिल था भी नहीं!

25- प्रेमिका: तुम तो बस काम में लगे रहते हो! मेरी तो परवाह ही नहीं करते!
प्रेमी: एक बात तुम गोर से सुन लो! प्यार करने बाले किसी की परवाह नहीं करते!

26- प्रेमी: अपनी प्रेमिका के लिये फूल लेकर आया!
प्रेमिका: मुझे यह फूल नहीं कोई सोने की चीज चाहिए!
प्रेमी: यह लो तकिया और सो जाओ!

27- प्रेमिका: आपको मुझमे क्या अच्छा लगता है मेरी समझदारी या मेरी सुन्दरता?
प्रेमी: मुझे तो यह तुम्हारी मजाक करने की आदत बहुत अच्छी लगती है!

28- प्रेमी ने प्रेमिका को फूल उपहार में दिया तो प्रेमिका ने उसे चूम लिया! प्रेमी कमरे से बाहर जाने लगा तो!
प्रेमिका: क्या बात है तुम नाराज़ हो गए?
प्रेमी: नहीं मैं और फूल लेने जा रहा हूँ!

29- प्रेमी: अगर मैं तुम्हारा चुम्बन ले लू तो क्या तुम चिल्लाने लगोगी?
प्रेमिका बड़े प्यार से: कैसे चिल्लाउंगी, मेरा मुंह तो बंद होगा!

30- प्रेमी प्रेमिका को शादी के लिये मना करता हुआ!
प्रेमी: भगवान् के लिये कुछ दिन रुक जाओ! मैं तुम्हें कुछ बन के दिखाऊंगा!
प्रेमिका: तुम कुछ बनो न बनो पर मैं तुम्हारे बच्चे की माँ जरुर बन के दिखाउंगी!

31- प्रेमी: अगर मुझे करोड़ों रुपये का घाटा हो जाये तो तुम फिर भी मुझसे शादी करोगी?
प्रेमिका: क्या तुम्हे सच में करोड़ों रुपये का घाटा हो गया है?
प्रेमी: नहीं बस मैं ऐसे ही पूछ रहा था!
प्रेमिका: तब ठीक है तुमसे ही शादी करुगी!

32- प्रेमी: डार्लिंग आज बरसात का दिन है! 
कोई ऐसी रोमांटिक बात करो कि मेरे दोनों पैर ज़मीन पर न लगे!
प्रेमिका बड़े प्यार से: तो आप फांसी क्यों नहीं लगा लेते!

33- प्रेमी: जिंदगी में शादी करना बड़ा ज़रूरी है!
प्रेमिका : क्यों?
प्रेमी: क्योंकि जिंदगी में ख़ुशी ही सब कुछ नहीं होती!

34- एक प्रेमी ने अपने प्रेमिका से कहा!
मैं तुम्हारी जुल्फों से खेलना चाहता हूँ!
प्रेमिका ने विग उतार कर दे दी! और बोली खेलते रहो मगर कल वापिस कर देना मुझे कॉलेज भी जाना है!